जनरेशन कंपनी में रजनीश जांगड़े सीई एचआर और एचएन कोसरिया सीई प्रोजेक्ट बनाए गए
कोरबा-जांजगीर 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने कार्य दायित्व में फेरबदल करते हुए केटीपीएस कोरबा में पदस्थ मुख्य अभियंता रजनीश जांगड़े को मुख्यालय रायपुर में पदस्थ करते हुए मानव संसाधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि कारपोर्रेट प्लांनिंग एवं बिजनेस डेवलपमेंट की जिम्मदारी संभाल रहे एचएन कोसरिया अब मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट होंगे। श्री कोसरिया की जगह अब एबीवीटीपीएस मड़वा में पदस्थ रहे रामजी सिंह पदोन्नति के बाद कार्यभार संभालेंगे। वहीं डीएसपीएम कोरबा पूर्व में पदस्थ रहे शैलेंद्र कुमार शर्मा को पदोन्नति के बाद मुख्य अभियंता केटीपीएस कोरबा पूर्व की जिम्मेदारी दी गई है।
पदोन्नत होकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता बने नौ अधिकारी:-अधीक्षण अभियंता के पद से पदोन्नति पाकर नौ वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें गिरीश कुमार गुप्ता एसएलडीसी रायपुर, हेमंत कुमार सिंह ओएंडएम-2 एचटीपीएस कोरबा पश्चिम, सुभाष कुमार शर्मा सीएंडआरए रायपुर, संजीव कंसाल ओएंडएम डीएसपीएम कोरबा पूर्व, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ओएंडएम एबीवीटीपीएस मड़वा, आईए अंसारी सीपीएंडबीडी रायुपर, शशिधर द्विवेदी एसएंडपी एबीवीटीपीएस मड़वा, अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव ओएंडएम जनरेशन रायपुर और महेश कुमार गुप्ता टीएंडएसएस एचटीपीएस कोरबा पश्चिम शामिल हैं।