हाथियों से लोगों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी पहुंचे रेंकी
कोरबा 09 फ रवरी। कोरबा जिलान्तर्गत हरदी बाजार क्षेत्र के ग्राम रेकी में ललमठिया पारा जंगल में लगभग 13 हाथियों का झुंड डेरा जमाया हुआ है। जिसे देखते हुऐ कटघोरा वनमंडल अधिकारी प्रेमलता यादव व एसडीओ रेंकी पहुंचे हुऐ है। आस-पास के गांव व क्षेत्र के पंचायत के द्वारा मुनादी की गई है कि जहां भी हाथी नजर आए वहां से दूर रहें और अपने घरों पर रहे, जंगल में ना जाएं।
वनमंडल अधिकारी प्रेमलता यादव ने बताया कि ये सभी हाथी शक्ति क्षेत्र से भटक कर अकलतरा, सीपत थाना के आमानारा, नीरतु, अद्राली, बोईदा चोंढा, अंडीकछार होते हुऐ अलसुबह सभी 13 हाथी ललमटिया के घुटरु जंगल में बैठे हुऐ थे, जो दोपहर में 2-3 हरे पेंड को गिराकर पत्ते खाते हुऐ दिखे। अधिकारियों ने सभी की सुरक्षा को लेकर सड़क मार्ग के दोनों ओर से आवागमन बंद कर दिया गया है। मौके स्थल पर पाली रेंज से वन विभाग अधिकारी एसडीओ चंद्रकांत टिकरियाए रेंजर के एन जोगी, तहसीलदार रविशंकर राठौर सहित हरदीबाजार पुलिस के अलावा वन अमला टीम के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखा है साथ ही लोग को क्षेत्र से दूर रखा जा रहा है।