अवैध रूप से बिक्री करने वास्ते छिपा कर रखा कच्ची महुवा शराब जप्त

◆ रामपुर पुलिस की निजात अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही
◆ अलग अलग मामले में आरोपी के कब्जे 10 लीटर ऐवम 6 लीटर कर के कुल 16 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद
◆ आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

कोरबा 25 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी (रा.पु.से.) द्वारा निजात अभियान के तहत अवैध शराब ऐवम नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी रामपुर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 25.12.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झगर्हा खड़ियापारा निवासी भुवनेश्वर उर्फ़ धनेश्वर खड़िया पिता स्वर्गीय पहारू राम खड़िया उम्र 35 वर्ष निवासी झगर्हा खडिया पारा के द्वारा अपने मकान में अवैध शराब बिक्री वास्ते रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर कार्यवाही करते हुए झगर्हा खड़ियपरा जाकर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु घर में छिपा कर रखने की बात स्वीकार कर, घर में रखें अवैध कच्ची महुवा शराब की दो जरिकेन भरे अवैध कच्ची महुवा शराब को घर से निकालकर पेश किया गया। पूछताछ पर अवैध शराब बनाकर बिक्री करने की बात स्वीकार करने तथा आरोपी के पेश करने पर 10 लीटर कच्ची महुवा शराब विधिवत ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ़्तार कर मौक़े पर विधिवत कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार अन्य प्रकरण में आरोपी रामपाल खड़िया पिता स्वर्गीय जयनाथ खड़िया उम्र 40 वर्ष निवासी खरिया पारा चौकी रामपुर के पास भी बिक्री हेतु अवैध कच्ची महुवा शराब बनाकर अपने घर में छिपा कर रखने की बात मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर उक्त संदेही को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अवेद्य कच्ची महुवा शराब छिपाकर रखना बताया एवं अपने क़ब्ज़े में रखा 6 लीटर कच्ची महुवा शराब पेश करने पर विधिवत कार्यवाही की गई।

उक्त दोनों प्रकरणों में अलग अलग अपराध पंजिबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी ऐक्ट के तहत गिरफ़्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त दोनों प्रकरणों में अवैध शराब की कुल ज़ब्ती 16 लीटर है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में सउनि परमेश्वर गुप्ता, आरक्षक राकेश कर्ष, जितेंद्र सोनी, तौफ़ीक़ खान, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word