कोरोना वारियर्स मितानिनों को नही मिला शासन से प्रोत्साहन राशि, कोरोना नियंत्रण में काम करने से किया इनकार

कोरबा 7 जनवरी। कोरोना नियंत्रण में निचले स्तर पर जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाली मितानिनों को प्रोत्साहन राशि नही मिलने से रोष व्याप्त है। सेक्टर फरसवानी के लगभग 20 मितानिनों ने संयुक्त रूप से सेक्टर मेडिकल ऑफिसर को पत्र लिखकर कोरोना नियंत्रण कार्य में सहयोग करने से साफ मना कर दिया है।

मितानिनों ने बताया कि शासन के पत्र के अनुसार कोरोना वारियर्स मितानिनों को प्रतिमाह 1 हज़ार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए गए थे। मितानिनों को केवल अप्रैल और मई 2020 का ही प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुआ है बाकी बचे हुए 4 माह की प्रोत्साहन राशि उन्हें प्रदान नही किया गया है। सभी मितानिनों ने कोरोना नियंत्रण से संबंधित कार्यो में सहयोग करने से इनकार कर दिया है और शेष कार्य जैसे टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि कार्य करती रहेंगी।

Spread the word