कोरबा 17 दिसंबर। दिसंबर माह की 25 तारीख को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन मसीही लोग बड़े ही धूमधाम और उत्सुकता के साथ हर साल मनाते हैै। पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण की वजह से समाज इस त्यौहार को ढंग से नहीं मना पाया था जो कि इस समय कोरोना की स्थिति थोड़ा सामान्य होने स मसीही समाज मं उत्साह दिख रहा है।

क्रिसमस बड़े दिन, की तैैयारी में मसीही समाज के लोग जुट गए है। इसके लिए गिरजाघरों को साज-सज्जा से युक्त किया जा रहा है। इस बार मसीही जन क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित है। शहर के चर्चोर् समेत प्रभु यीशु मसीह के जन्म के पूर्व 1 माह पहले से ही होने वाली सामूहिक प्रार्थना एवं आराधना प्रत्येक रविवार को शुरू हो गयी है। सभी चर्चो एवं मसीही घरों को सजाने-सवारने का कार्य तेजी से चल रहा है। शहर के प्रमुख चर्च मिशन रोड स्थित मेनो नाइट चर्च, कैथोलिक चर्च, चर्च ऑफ क्राइस्ट निहारिका, पोड़ी बहार,कोसाबाड़ी डिंगापुर, कुसमुण्डा एवं उरगा के लाइफ इन क्राइस्ट मिनिस्ट्री समेत अन्य चर्च और घरों में लोगों ने चरनी क्रिसमस ट्री बनाना शुरू कर दिया है। लाइफ इन क्राइस्ट के सदस्य विजय मेश्राम ने बताया कि समाज के लोग जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए है।

दिवाली, ईद, व प्रकाश पर्व के बाद बाजार में सार्वजनिक रौशन क्रिसमस पर रहती है। अब क्रिसमस पर्व के लिए कुछ ही दिन बाकी है जिसे देखते हुए बाजार में त्यौहार से जुड़ी सभी सामाग्रियों का बाजार पर सज चुका है। इन प्रमुख दुकानों में मसीही समाज के लोग खासकर बच्चे उत्साहपूर्वक सजावट के सामानों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैंै।

Spread the word