भालू के हमले से ग्रामीण महिला घायल
कोरबा 5 दिसंबर। पाली-वन परिक्षेत्र कोरबा के ग्राम ढेंगुरडीह की एक महिला गांव से कुछ दूरी पर अपने खेत में धान के फसल की कटाई करने गई थी। इसी दौरान भालू आ धमका, महिला संभल पाती इससे पहले उस पर हमला कर दिया। लोगों की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना वन विभाग को दी गई है। ढेंगुरडीह में रहने वाली अनिता बाई शनिवार को खेत में धान के फसल की कटाई करने गई हुई थी। इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। उसने मदद के लिए आवाज लगाई तो पास में ही धान कटाई कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को खदेड़ा। हमले में घायल महिला को संजीवनी 108 से जिला अस्पताल लाया गयाए जहां इलाज जारी है।
पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के मोरगा में आबादी क्षेत्र में आ पहुुंचा भालू यहां के मिशन स्कूल में घुस आया। सुरक्षा के लिहाज से छात्रों को स्कूल से घर भेज दिया। भालू को खदेड़ते समय ग्रामीण उसके हमले से घायल हो गया। उसका इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। बताया गया कि स्कूल परिसर के उद्यान में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान भालू के आ धमकने पर खदेड़ते समय ग्रामीण विजय अनुग्रह हमले में घायल हुआ। ब्लॉक के नगोई पंचायत का मोहल्ला भादा है, जहां भालुओं के गांव में आ धमकने से ग्रामीण परेशान हैं। रतजगा करने मजबूर हैं। बता दें कि पाली से चैतुरगढ़ मार्ग पर स्थित नगोई का भादा मोहल्ला जंगल से घिरा है। यहां के पहाड़ पर भालुओं रहते हैं। देर शाम भोजन की तलाश में भालू और बंदर आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। हालांकि अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। इस क्षेत्र का जंगल अचानकमार, पेंड्रा, मरवाही से चैतुरगढ़ तक फैला है।