कोरबा जिला आई टी एवं सोशल मीडिया सेल की परिचयात्मक वर्चुअल मीटिंग संपन्न
कोरबा 12 जुलाई। जिला भाजपा की आई टी सेल एवं सोशल मिडिया सेल की जिला कार्यकारिणी गठन होने के पश्चात प्रथम मीटिंग वेबिनार के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी नए नियुक्त पदाधिकरियों का परिचय प्रदेश आई टी एवं सोशल मिडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक महस्के जी के सानिध्य में एवं प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक श्री दुर्गेश ठाकुर जी, प्रदेश आई टी सेल सह संयोजक श्री सुनील पिल्लई जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
मीटिंग का उद्देश्य नए नियुक्त पदाधिकारियों को आईटी सेल सोशल मीडिया की उपयोगिता और कार्यप्रणाली से अवगत कराना था ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित के मुद्दे शक्ति केंद्रों से लेकर मंडल स्तर से जिला स्तर होते हुए प्रदेश तक पहुंचाया जा सके, ताकि एक छोटे से क्षेत्र की आवाज भी प्रदेश की आवाज बन सके और विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी उन सारे मुद्दों को विधानसभा में उठाकर छत्तीसगढ़ सरकार को घेर सके।
बैठक में उपस्थित कोरबा भाजपा जिला के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह जी ने आई टी एवं सोशल मिडिया सेल के जिला संयोजक नवदीप नंदा एवं अजय चंद्रा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और बताया कि चाहे वह सेवा कार्य हो या जिला व मंडल की वर्चुअल बैठक हो प्रशिक्षण हो या प्रेस वार्ता सरल डाटा एंट्री हो, कोरोना महामारी के ईस विषम परिस्थितियों में आई टी और सोशल मीडिया की टीम के माध्यम से ही कार्यक्रम संपन्न हो सके। उन्होंने बताया कि आई टी और सोशल मीडिया की टीम मेरे दो बाजु हैं जिनके माध्यम से पार्टी के कार्यक्रमों को आम जन मानस तक सही तरीके से पहुंचाना सम्भव हो पाया है. उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए छोटे से छोटे मुद्दे पर अपना मार्गदर्शन एवं समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
आई टी एवं सोशल मीडिया सेल के प्रदेश प्रभारी आदरणीय दीपक महस्के जी ने कोरबा जिला टीम के कार्यों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरबा भाजपा हर मोर्चे पर राज्य में अग्रणी जिले में से है जो अपने कार्यों का पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य पूर्ण करती है. उन्होंने कहा कि आई टी सेल और सोशल मीडिया एक दूसरे के पूरक हैं एवं वर्तमान युग में ग्रामीण क्षेत्र की जनता तक भी पहुंचने का सबसे सरल माध्यम सोशल मीडिया ही है. उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकरियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु वचनबद्ध किया एवं हमेशा की तरह कोरबा जिला को राज्य में अग्रणी रखने के लिए पदाधिकरियों से प्रण लिया..
प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक श्री दुर्गेश ठाकुर जी ने जिला आई टी व सोशल मीडिया पदाधिकारीगण का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया एवं आश्वस्त किया कि जिले ग्रामीण इलाकों के भी छोटे से छोटे मुद्दों को प्रदेश स्तर पर उठाकर राज्य सरकार से सीधे जवाब तलब किया जाएगा एवं जनता का चेहरा बनते हुए उचित न्याय की मांग की जाएगी.
प्रदेश आई टी सेल सह संयोजक श्री सुनील पिल्लई जी ने आई सेल की उपयोगिता और महत्ता को बताते हुए कहा कि वर्तमान युग में आई टी सेल सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न जनहित के मुद्दों को ट्रेंडिंग कर के राज्य सरकार पर दबाव बनाकर जनता के हित में कार्यवाही कैसी कराई जाती है..
भाजपा जिला कोरबा महामंत्री श्री सन्तोष देवांगन जी ने बैठक की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज के समय में कोरोना की भीषण महामारी को देखते हुए आई टी एवं सोशल मीडिया सेल जनहित के मुद्दे उठाने का सबसे सरल एवं सीधा माध्यम है, जिसके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति खुद को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखते हुए अपनी बात सीधे सार्वजनिक पटल पर रख सकता है।
बैठक का सफल संचालन आईटी सेल के बिलासपुर संभाग प्रभारी श्री अरुण साहू जी ने किया, कोरबा जिला भाजपा के आई टी सेल प्रभारी श्री नवदीप नन्दा जी ने आईटी एवं सोशल मीडिया के कार्यों का संयुक्त रुप से वृत्त रखते हुए एवम अपनी अपनी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश आई टी एवं सोशल मीडिया टीम से परिचय कराया तथा मंडल एवं शक्ति केंद्र स्तर तक भी कार्यकर्ताओं को संगठित एवं शशक्त करते हुए एक अच्छी दिशा में जनहित के मुद्दे उठाने का मार्गदर्शन दिया।
मीटिंग की शुरुआत वंदे मातरम एवं जय श्री राम के नारे के साथ हुई एवं अंत में अजय चंद्रा जी ने प्रदेश पदाधिकारियों एवं कोरबा जिला पदाधिकारियों का मीटिंग में सम्मिलित होने एवं मार्गदर्शन देने के लिए आभार प्रकट किया ।
इस वर्चुअल मीटिंग में प्रदेश प्रभारी (आईटी एवं सोशल मीडिया) श्री दीपक महस्के जी, प्रदेश सह संयोजक (आईटी) श्री सुनील पिल्लई जी, प्रदेश सह संयोजक सोशल मीडिया श्री दुर्गेश ठाकुर जी, बिलासपुर संभाग एवं कोरबा जिले के आईटी सेल प्रभारी श्री अरुण साहू जी, सोशल मीडिया जिला प्रभारी श्री आलोक सिंह जी जिले के सम्मानीय जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह जी, जिले के महामंत्री श्री संतोष देवांगन जी, जिला मीडिया प्रभारी श्री मनोज मिश्रा जी, आईटी सेल के जिला संयोजक श्री नवदीप नंदा, सोशल मीडिया के जिला संयोजक श्री अजय कुमार चंद्रा, सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक श्री उदय श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया कंटेंट प्रमुख श्री आकाश कश्यप, श्री संदीप साहू, श्री निराकार नाहक, श्री विमल सिंह राजपूत, श्री रुपेश निषाद, श्री तिलक बिंझवार, श्री कुलदीप बनाफर, श्री शुभम भोई, श्री सुजीत मजूमदार, श्री शुभम साहू, श्री रवि कुमार कुशवाहा, श्री दीपेश प्रसाद, श्री पुष्पेंद्र भारिया, श्री अभय राज गोपाल, श्री ऋषभ साहू, श्री विकास शर्मा, श्री राहुल केसरवानी, श्री चक्रेश जैन, श्री नीरज महंत, श्री राजेश नंदा, श्री नरेंद्र अहीर, श्री जगदीश थवाईत, श्री अनिल वरंदानी, श्री कुलदीप डिक्सेना, श्री महेंद्र साहू, श्री विक्रम बरेठ, श्री विनोद राजपूत, श्री रवि बाग, श्री सूर्य देव कुर्रे आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।