रेलयात्रा: आगजनी और मोबाइल चोरी को लेकर इंडियन रेल्वे ने उठाया बड़ा कदम
■ मोबाइल, लेपटॉप की धर पर ही चार्जिंग कर ट्रेन की यात्रा कर
नईदिल्ली 1 अप्रेल। अधिकतर रेलयात्री ट्रेन की यात्रा से पहले अपने मोबाइल और लैपटॉप की चार्जिंग पर ध्यान नहीं देते वो ये मानकर चलते हैं कि ट्रेन में चार्जिंग की सुविधा तो मिलेगी ही, वो सही हैं ट्रेन में सुविधा मौजूद है पर उसमें थोड़ा सा बदलाव किया गया है यानि ये सुविधा अब तमाम ट्रेनों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नहीं मिलेगी।
ऐसा कदम रेलवे को ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाना पड़ा है गौर हो कि अभी हाल ही में दिल्ली-देहरादून शताब्दी ट्रेन में आग की घटना सामने आई थी।
रेलवे का कहना है कि ये फैसला ट्रेन में आगजनी और मोबाइल चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि अनहोनी से बचा जा सके, अब ट्रेनों में मोबाइल चार्जिंग के लिए टाइमटेबल तय कर दिया गया है।