एबीवीटीपीएस मड़वा में राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नॉलेज शेयरिंग पर ध्यान देंः श्री कोसरिया
कोरबा 5 मार्च। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) मड़वा में 04 से 10 मार्च तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का मनाया जा रहा है। संरक्षा सप्ताह के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने कहा कि संरक्षा सप्ताह विद्युत संयंत्र के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। संरक्षा उपकरणों का सही इस्तेमाल जानना बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्य अभियंता ने आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी वर्षभर संरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें। साथ ही नॉलेज शेयरिंग करें ताकि संभावित दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

इससे पहले शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया, अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकड़ा और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी का पुष्पगुच्छ देकर एवं संरक्षा बैच लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संरक्षा की शपथ दिलाई गई। अधीक्षण अभियंता (संरक्षा) आरएल ध्रुव द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए संरक्षा के नियमों पर प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा संरक्षा सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा खींची गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2021 के लिए संरक्षा थीम-‘ आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें ’ रखी गई है। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकड़ा एवं राजाबाबू कोसरे ने भी उद्बोधन दिए। मेसर्स लेदर टेक कोरबा द्वारा संरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। संरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम का संयोजन अधीक्षण अभियंता आरएल धु्रव द्वारा किया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षा अधिकारी नरेंद्र देवांगन एवं आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता क्रिस्टोफर एक्का द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता रामजी सिंह, नीरज वैश्य, आरजी देवांगन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके साहू, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमके रायकवार, सहायक प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत, कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम, सुरक्षा अधिकारी डी. तिर्की, संरक्षा अधिकारी विजय कुमार बर्मन समेत बड़ी संख्या में विभिन्न वृत्तों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the word