जिला शिक्षाधिकारी ने डीपीएस बालकों को जारी किया नोटिस, ली गई अतिरिक्त फीस को वापस लौटाने के दिए आदेश

कोरबा: जिला शिक्षाधिकारी ने बालको में संचालित डीपीएस स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा पहली से लेकर 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के परिजनों से कई तरह के शुल्क लिए जा रहे है। ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर हर माह फीस ली जा रही है लेकिन पढ़ाई केवल 9वीं से 12वीं के छात्रों के ही हो रही है जबकि अन्य कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास का कोई प्रावधान नहीं हैं। ऐसे में सभी छात्रों से किस आधार पर फीस ली जा रही है इस प्रश्न को लेकर जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल को नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षाधिकारी ने कहा है कि नए सत्र में छात्रों के परिजनों से जो अतिरिक्त फीस ली जा रही है उसे तत्काल वापस किया जाए। इतना ही नहीं शिक्षाधिकारी ने कहा है कि 12 माह के बजाए दस माह की ही फीस ली जाए और कक्षा 9वं से लेकर 12वीं की तरह ही सभी कक्षाओं हेतु ऑनलाइन अध्यापन कार्य शुरू किया जाए। इस काम के लिए प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को दो दिन का समय दिया है। निर्धारित अवधी के भीतर नोटिस का पालन नहीं किया गया तो प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है।

Spread the word