कोरोना का भय दिखा कर धर्म परिवर्तन करा रहे चार गिरफ्तार
बलरामपुर 28 नवम्बर। जिले के पुरानडीह गांव से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चारों कोरोना का भय दिखा कर और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। इस बात की जानकारी मिलते ही कुछ स्थानीय युवकों ने इस बात का विरोध किया पुलिस को सूचना दी जिसके बाद चारों प्रचार सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से कुछ ही दूरी पर स्थित पुरानडीह गांव में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन करवा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवक माइक, चोंगा और प्रचार सामग्री लेकर गांव में पहुंचे थे। चारों युवक लोगों को कोरोना का भय दिखाकर और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। वहीं, बजरंग दल और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें धर्म परिवर्तन करवाने से रोकने की कोशिश की, बावजूद इसके चारों युवक अपने काम पर लगे रहे। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके प्रचार सामाग्री को भी जब्त कर लिया है।