नए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण, एक साथ मिलेगा 3 महीने का चनाः खाद्य अधिकारी

कोरबा 22 जनवरी। कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को चना के मामले को लेकर अब चिंता नहीं करना चाहिए। पिछला टेंडर समाप्त होने के बाद नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आगे कार्यदेश के आधार पर सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवंटन जारी करेगा । इसके साथ उपभोक्ताओं को चना की शेष मंत्र का वितरण कर दिया जाएगा, जो 3 महीने की है।

जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 413 दुकान संचालित हो रही हैं। इनमें से 113 दुकानों में उपलब्धता के आधार पर उपभोक्ताओं को चना का वितरण नवंबर से लेकर अब तक किया गया है जबकि बाकी दुकानों में चना की प्राप्ति नहीं होने से वितरण किया जाना संभव नहीं हो सका। इसे लेकर उपभोक्ता लगातार पूछताछ कर रहे हैं और उन्हें इसके हिसाब से जवाब मिल रहा है। इस मामले में कई प्रकार की भ्रांतियां उपभोक्ताओं को हो सकती हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में चना आपूर्ति के लिए पिछला टेंडर हुआ था जो समाप्त हो गया और नए सिरे से नवंबर में प्रक्रिया की गई जो पूरी हो चुकी है। संभव है कि फरवरी या मार्च तक इसके सापेक्ष सरकार की ओर से आवंटन की कार्यवाही की जाएगी और इसके अनुसार छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन चना का वितरण सार्वजनिक उचित मूल की दुकानों को करेगा। ऐसा होने पर उपभोक्ताओं को 3 महीने के चने की लंबित मात्रा का वितरण कर दिया जाएगा।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि यह पहला अवसर नहीं है जब खाद्यान्न वितरण के मामले में इस प्रकार की स्थिति निर्मित हुई है। तकनीकी कर्म से पहले भी इस प्रकार के हालात निर्मित हुए हैं और स्थिति सामान्य होने पर उपभोक्ताओं को लेप्स हुई मात्रा का वितरण पीडीएस दुकानों की ओर से कर दिया गया। इसलिए मौजूदा स्थिति में उपभोक्ताओं को चना की शेष क्वांटिटी पाने के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

Spread the word