फेमिली पिकनिक एवं रीजन/जोन चेयरमेन की अधिकारिक यात्रा आयोजित
कोरबा 09 जनवरी। लायंस क्लब ऑफ कोरबा का संचालक मंडल, सामान्य सभा एवं फेमिली पिकनिक कार्यक्रम के साथ रीजन एवं जोन चेयरमेन की अधिकारिक यात्रा 8 जनवरी को सतरेंगा में बडे़ ही उत्साह एवं हर्ष के साथ सम्पन्न हुआ। अतिथि के रुप में लायन राजकुमार अग्रवाल रीजन चेयरमेन रीजन 8 एवं एमजेएफ लायन कैलाषनाथ गुप्ता जोन चेयरमेन जोन 2 उपस्थित रहे, व अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े ने किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर मीटिंग की कार्यवाही की गयी, तत्पश्चात् अधिकारिक यात्रा में क्लब का स्क्रेप एवं एलबम बुक का अवलोकन कराया गया। साथ ही क्लब के अन्य गतिविधियों से भी अवगत कराया। रीजन एवं जोन चेयरमेन द्वारा सारगर्भित उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में जोन चेयरमेन द्वारा क्लब के वर्ष 2023-24 के कार्यकाल के दौरान किये गये टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम की सफलता के लिए डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त पिन एवं पेच पूर्व अध्यक्ष लायन मीना सिंह को भेंटकर सम्मान किया गया। उपस्थित अतिथियों को मोमंेटो भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी लायन साथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन पश्चात हौजी गेम का भी आयोजन किया गया। साथ ही नौका विहार एवं पिकनिक का आनंद लिया गया।
कार्यक्रम में लायन राजकिषोर प्रसाद महापौर कोरबा, पीएमजेएफ लायन जयप्रकष अग्रवाल, लायन रविषंकर सिंह, लायन पदमसिंह चंदेल, लायन संतोष खरे, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन सत्येन्द्र वासन, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (ष्वेता), लायन अमरेष सिंघानिया, लायन राकेष अग्रवाल, एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन षिव अग्रवाल, लायन राजेन्द्र डागा, लायन कामायनी दुबे, लायन मीना सिंह, लायन शहनाज शेख, लायन कान्ता अग्रवाल, लायन संतोष राठौर, लायन मधु पाण्डेय, लायन मीना अग्रवाल, श्रीमती पूनम वासन, श्रीमती नीतु गुप्ता, श्रीमती शैल खरे, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती रिया माखीजा एवं अन्य सभी लायन सदस्य की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।