मध्य प्रदेश की शराब जप्त की आबकारी टीम ने

कोरबा 09 जनवरी। आबकारी वृत्त दीपका द्वारा 15 पेटी केवल मध्य प्रदेश में विक्रय हेतु गोवा मदिरा,प्रत्येक पेटी में 50 नग गोवा स्प्रिट ऑफ स्मूथनेस व्हिस्की पाव(कुल 750 नग मात्रा 135 लीटर अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब) के साथ मोटर साइकिल पल्सर वाहन क्रमांक सीजी16सी एन 0841 जप्त किया गया है। आरोपी अम्बे प्रसाद ,पिता -विश्वनाथ साहू,उम्र-36वर्ष ,साकिन अमका थाना पोड़ी बचरा जिला कोरिया, प्रेम सिंह पिता हुकुम साय जाति गोंड उम्र 45वर्ष साकिन कलवा थाना पोड़ी बचरा जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया है।

कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 08/01/2025 को डॉ. सुकांत पांडेय आबकारी उपनिरीक्षक आबकारी वृत्त दीपका एवं टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। ग्राम छिंदिया थाना कोरबी में जुगुम जाने वाले मार्ग पर रोड के किनारे खड़े 2 व्यक्ति अम्बे प्रसाद एवं प्रेम सिंह को दौड़ाकर पकड़ा गया एवं उनकी निशानदेही पर रोड किनारे झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे 15 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित एवं विक्रय हेतु गोवा मदिरा कुल 750 नग मात्रा 135 बल्क लीटर मदिरा को बरामद किया गया। साथ ही आरोपियों द्वारा मदिरा के अवैध व्यापार में प्रयुक्त वाहन पल्सर क्रमांक सीजी16सीएन0841 को भी जप्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,ख ),34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय जेएमएफसी पाली में पेश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक सिमोन मिंज एवम् नगर सैनिक प्रजेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word