यातायात को निर्बाध बनाने सडकों के आसपास से हटाई गयी दुकानें
कोरबा 08 जनवरी। कोरबा शहर के प्रमुख चौराहा हो और मुख्य सडक के आसपास यातायात को निर्बाध बनाने के लिए कोशिश की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाने के साथ उन दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई, जो अस्थाई रूप से यहां पर लगाई जा रही थी। कहा गया है कि आगे भी ऐसे मामलों में विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा।
म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कोरबा, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ट्रैफिक पुलिस कोरबा की इकाई ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर इस प्रकार के मामलों में कार्रवाई की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा , पुष्पलता उद्यान, स्मृति उद्यान सहित कई क्षेत्रों में उन्होंने अभियान संचालित किया। इन स्थानों पर अस्थाई रूप से दुकानदारी के चक्कर में सडक बाधित हो रही थी और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। लगातार इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थी कि चौराहे और सडक के किनारे दुकानदारी होने से लोगों का जमावड़ा हो रहा है और ऐसे में वाहनों के सुचारू संचालन में समस्या खड़ी हो रही है। वर्तमान में सडक जागरूकता को लेकर विशेष काम कोरबा जिले में चल रहा है इसलिए भी सुधार को लेकर कोशिश की जानी जरूरी हो गई थी। इस बात को ध्यान में रखने के साथ तीन विभागों ने गीतिगत रूप से मामले में कार्रवाई को लेकर मानसिकता बनाई।
इसके अंतर्गत संबंधित स्थान पर कार्रवाई की गई ।अस्थाई दखल से संबंधित प्रकरणों में लोगों को कहा गया कि वे ऐसी कोई कोशिश ना करें जिससे कि यातायात से जुड़ी हुई परेशानियां सामने आए और फिर हमें एक्शन लेना पड़े।