मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति में चयन समिति पर लगा मनमानी किये जाने का आरोप

कोरबा 06 नवम्बर। जिले के कोरबा, पाली, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के एकल शिक्षकीय/शिक्षक विहीन प्राथमिक शालाओं में 263 मानदेय शिक्षकों की नियुक्ति किया जाना हैं। जिसमे पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के लिए 125 पद स्वीकृत है। हां तराईनार व पोड़ीकला प्राथमिक शाला में मानदेय शिक्षक की नियुक्ति में निजी स्वार्थ सिद्धि की कामना रख पात्र को बाहर का रास्ता दिखाकर अपात्र का चयन किये जाने का मामला सामने आया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत पसान के प्राथमिक शाला तराईनार, संकुल बैरा व प्राथमिक शाला पोड़ीकला, संकुल पोड़ीकला में मानदेय शिक्षक की नियुक्ति हेतु अनेको अभियर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें नियमानुसार डीएलएड, डीएड और कक्षा 12वी के प्रतिशत के आधार पर चयन किया जाना है। किन्तु चयन समिति शाला प्रबंधन अथवा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की मिलीभगत से पात्रों को बाहर का रास्ता दिखाकर अपात्रों का चयन किया गया है। तराईनार प्राथमिक शाला जहां मानदेय शिक्षक नियुक्त होने दस आवेदन जमा हुए थे। जिसमें श्रीमती मीनाक्षी सिंह राजपूत, जिनका 12वी का प्रतिशत 75.41 है। उनके स्थान पर 12वी की 71.81 प्रतिशत पाने वाली रीमा साहू की नियुक्ति की गई है।

इसी तरह का कृत्य पोड़ीकला प्राथमिक शाला में भी किया गया है। आरोप है कि यहां मानदेय शिक्षक भर्ती में पारदर्शिता का पालन नही करके रिक्त पद में चयन हेतु सभी आवेदकों को नियमानुसार नही बुलाया गया और खेला करते हुए मनमाने तरीके से चयन की प्रक्रिया अपना ली गई। इसके पीछे जवाबदारों की क्या मंशा रही है, इसका जवाब तो वे ही दे सकते है किंतु तराईनार व पोड़ीकला प्राथमिक शाला में मानदेय शिक्षक के लिये आवेदन लगाए अन्य आवेदकों ने जांच कराकर नियुक्ति निरस्त करने व विधिवत रूप से भर्ती प्रक्रिया अपनाए जाने की अपेक्षित मांग जिला प्रशासन से की है। बहरहाल पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के मानदेय शिक्षक नियुक्ति वाले अनेको शालाओं से भर्ती प्रक्रिया को लेकर इसी तरह के मनमानी किये जाने की शिकायते सामने आ रही है, जिस ओर भी संबंधित अधिकारियों व जिला प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

Spread the word