कलेक्टर ने अवैध षराब निर्माण की षिकायत पर कार्यवाही करने के दिए निर्देष
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
कोरबा 04 नवंबर। कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रो एवं ग्रामीण अंचलों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आम नागरिकों की परेशानियों को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों को शासन के नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जोगियाडेरा गांव में बनाई जा रही अवैध महुआ षराब की षिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष आबकारी विभाग को दिए।
भवानी मंदिर बस्ती के पास जोगियाडेरा के ग्रामवासियों ने जनदर्षन में षिकायत की कि गांव में पिछले वर्षों से महुआ षराब का अवैध रूप से निरंतर बनाकर बेची जा रही है। अवैध षराब को लेने के लिए बाहर के लोग भी सुबह-षाम आते हैं जिससे गांव में आए दिन लड़ाई-झगड़े और मारपीट होती रहती है। जब बस्ती वाले षराब बिक्री का विरोध करते हैं तो षराब बनाने वाले लोग ग्रामीणों से झगड़ा करते हैं और धमकी देते हैं। इस षिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने प्रकरण की जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष सहायक आयुक्त आबकारी को दिए।
इसी प्रकार जनपद पंचायत करतला के ग्राम तरदा निवासी तेरस राम पटेल ने स्वच्छ भारत मिषन के तहत षौचालय निर्माण कराया है। षौचालय निर्माण के 07 महीने बीत जाने के बाद भी उसे षौचालय की राषि प्राप्त नहीं होने पर षौचालय निर्माण की राषि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सीईओ जिला पंचायत को आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।
अम्बेडकर नगर बांकीमोंगरा निवासी कुमारी साहू ने षिकायत की कि उसके यहां पर बिजली कनेक्षन डेढ़ साल पहले लगा था, उनके द्वारा लगातार बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। लेकिन पिछले 04-05 महीने से बिजली बिल घरेलू खपत से अत्याधिक आ रहा है। माह सितंबर का बिजली बिल 80,460 रूपए का दिया गया है, जिससे वह बहुत अधिक परेषान है। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
जनदर्शन में मुआवजा राशि दिलाने, रोजगार, नाली निर्माण, पेयजल की समस्या, सड़क मरम्मत, विधवा पेंषन, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, रिकॉर्ड दुरूस्त, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने, वनाधिकार पट्टा, सीमांकन, भूमि संबंधी विवाद का निराकरण सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 59 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित आवेदनों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया और जांच कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।