बोनस नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने काम बंद कर किया मानिकपुर कार्यालय के सामने प्रदर्शन

कोरबा 03 नवम्बर। मानिकपुर खदान में कार्यरत ठेका कर्मियों ने बोनस नहीं मिलने समेत अन्य मुद्दों को लेकर कामबंद महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया। लगभग तीन घंटे बाद समझाइश दिए जाने पर आंदोलन समाप्त हुआ। शाम को प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजने पर सहमति बनी।

साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की खदानों में अनेक कार्य ठेका पद्धति से कराए जा रहे है। इन ठेकेदारों के कार्य एक वर्ष में समाप्त हो जाता है, ऐसी स्थिति में इन ठेकेदारों के अधीन कार्यरत मजदूरों को बोनस समेत अन्य राशि नहीं मिल पाती है। दिवाली में बोनस नहीं मिलने पर काफी संख्या में मजदूर मानिकपुर महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच गए। जानकारी मिलने पर मानिकपुर पुलिस व अधिकारी स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से चर्चा किए। मजदूरों ने कहा कि 10-12 वर्षों से मानिकपुर के सीएचपी में आपरेशन, मेंटेनेंस बेल्ट क्लिनिंग आदि, टी लाइन व खदान में बिजली, पंप आपरेटिंग वाहन चालक आदि का काम करते आ रहे हैं। वर्तमान में हम विभिन्न ठेकेदारों के माध्यम से काम कर रहे हैं। ईपीएफ, पेंशन स्कीम) एवं हाईपावर कमेटी की दर से वेतन भुगतान किया जाना है जो कि कार्यालीन रिकार्ड में खाते में तो दिया जा रहा, किन्तु इन सभी सुविधाओं का लाभ तो दूर की बात है।

प्रबंधन ने कहा कि बोनस की मांग जायज है, पर ठेकेदार काम खत्म कर वापस जा चुका है और नए ठेकेदार पुराने का भुगतान नही कर सकते। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मु्ख्यालय भेजा जाएगा, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।

Spread the word