नईदिल्ली 15 अक्टूबर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम का जन्मदिन 15 अक्टूबर का दिन हर वर्ष ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

यह दिन भारत रत्न से सम्मानित, भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है- ‘विद्यार्थियों को लीडर और इनोवेटर बनाने के लिए सशक्त करना।’ वर्ल्ड स्टूडेंट डे को डॉ. कलाम के साइंस और टेक्नोलॉजी की फील्ड में उत्कृष्ट योगदान के अलावा दुनिया भर के स्टूडेंट्स की तरक्की के लिए किए कार्यों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2010 में उनका 79वां जन्म दिवस पहली बार वर्ल्ड स्टूडेंट डे के रूप में मनाया गया और उनके जन्म दिवस 15 अक्टूबर को ही हर साल यह दिवस मनाए जाने का फैसला लिया गया। तभी से डॉ. कलाम का जन्म दिवस विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

Spread the word