प्रकृति के तत्व से तैयार किए गए मिश्रण तापमान को करेगा बेअसर
कोरबा 09 अपै्रल। ग्लोबल वार्मिंग के दौर में हर तरफ लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा है और इसके कारण कई प्रकार की चुनौतियां पेश आ रही हैं। इससे निपटने के लिए कई प्रकार की कोशिश हो रही है । इन सबके बीच नए फार्मूले लोगों को खुश कर दिया है। खबर के अनुसार प्रकृति के तत्व से तैयार किए गए मिश्रण ने तापमान के तेवर ठंडे कर रही है।
लगभग 3 वर्ष से इस दिशा में काम किया जा रहा था जिसे सफलता मिली है। कटघोरा के इयान ने लेप नुमा पेंट तैयार किया है जिसे घर की छत पर लेप करने से सूर्य की तपिश पूरी तरह खत्म हो जाती है और घर के भीतर ठंडक का अहसास होता है।आठ प्रकार की चीजों के मिश्रण से एक अद्भुत प्रकार का लेप तैयार किया है। कसौटी पर यह खरा उतरा है। इसे तैयार करने में 7 से 8 किस्म की पेड़ो की छाली चुना, वाइट सीमेंट, ऑयल, कोसम और नीम की छाली वाइट पेंट मिलाकर एक पेंट तैयार किया गया हैं। इस लेप को लगाने से छत की तपिश से काफी हद तक राहत मिल रही है। अभी तक जहां जहां इसका प्रयोग किया है वो पूर्णत: सफल साबित हुआ है। इस लेप के लगाने से बारिश में सीपेज जैसी समस्या से भी निजात मिलेगी। इस लेप का प्रयोग सीमेंट वाली सीट पर भी लगाने से राहत मिलेगी। यह लेप मात्र 30 रुपये स्क्वायर फिट के हिसाब से खर्च कर घर की छत पर लगाया जा सकता है। और इस लेप का प्रयोग करने पर एक वर्ष की गारंटी भी दी जाती है। इस लेप का अभी नाम नही रखा गया है। फिलहाल इस प्रयोग को शासन द्वारा सहयोग किया जाए तो निश्चित हो शासकीय भवनों की छतों में प्रयोग कर गर्मी तपिश तथा बारिश से होने वाले सीपेज से राहत मिल सकती है।