दादर खुर्द में श्री मद भागवत कथा, मंदिर प्रतिष्ठा, यज्ञ मंडप पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

कोरबा 5 जनवरी। जिला के स्वामी जगन्नाथ जी के पावन धाम दादर खुर्द के मां सिद्धिदात्री कंकालिन् मंदिर में, श्री मद भागवत कथा, मंदिर प्रतिष्ठा, यज्ञ मंडप पूजन कार्यक्रम सम्पन्न।

जिले में प्रसिद्ध स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द के देव स्थल मां सिद्धिदात्री कंकालिन मंदिर में 28 से 03 फरवरी तक आयोजित धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसकी कलश यात्रा मां सर्वमंगला मंदिर कोरबा से दादर खुर्द गांव तक 1501 कलश यात्रा के द्वारा प्रारम्भ की गई थी, जिसमे नर्मदेश्वेर शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठाए शतचंडी महायज्ञ मंडप एवन श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन हुआ, जिसमे वेदी पूजन भगवान भोलेनाथ की, आन्नाधिवास, जलाधिवास, पुआपाधिवास, एवम समपूर्ण ग्राम में भ्रमण कराया गया, साथ ही श्री मद भागवत कथा में, सम्पूर्ण कथा भागवत महत्तम, ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र, प्रहलाद कथा, गजेंदे मोक्ष, गोवर्धन लीला,रासलीला, कृष्ण रूक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र के पश्चात् तुलसी वर्षा कर, हवन सहस्त्रधारा कराया गया, संपूर्ण भक्तजनों के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहां व्यासपीठ में विराजित कृष्णा द्विवेदी महराज स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द वाले के श्री मुख से यह भगवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह स्वामी जगन्नाथ जी के आर्शीवाद से पुर्ण हुआ।

Spread the word