Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर छत्तीसगढ़ में 105 नये कोरोना पॉजिटिव की पहचान, 73 मरीजों की छुट्टी और 1 मौत, मंगल को भी अमंगल हुआ Gendlal Shukla July 14, 2020 रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। विगत रात 9 मरीजों की पहचान हुई थी। इस तरह से कुल 114 मरीजों की पहचान होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। मंगलवार को बिलासपुर जिले से 18, सुकमा से 18, नारायणपुर से 18,सरगुजा से 12, रायपुर से 9,बलरामपुर से 8, राजनांदगांव से 7, कोंडागांव से 3, रायगढ़ से 2, कोरबा से 2, कांकेर से 2, दुर्ग से 1, गरियाबंद से 1, सूरजपुर से 1, जशपुर से 1, बस्तर से 1, दंतेवाड़ा से 1 मरीज की पहचान हुई है। मंगलवार को 73 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। रायपुर निवासी 1 रोगी की डॉ. अंबेडकर अस्पताल रायपुर में उपचार के दौरान मौत हुई है। इसी तरह सोमवार रात 9 मरीजों की पहचान हुई थी, इनमें रायपुर से 8 व कबीरधाम से 1 मरीज शामिल है। प्रदेश में अब तक कुल 4379 पॉजिटिव प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। 3275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 20 लोगों की मौत अब तक हुई है। प्रदेश में 1084 एक्टिव केस है। Spread the word Post Navigation Previous सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला, जस्टिस इंदु मल्होत्रा.. ये नाम जरूर याद रखना हिंदुओ…!Next सर्पदंश, कोरबा कलेक्टर गम्भीर क्वारेंटाइन सेंटरों में जहरीली जीवों से बचाने के जरूरी इंतजाम करने के निर्देश Related Articles अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024 आयोजन कोरबा छत्तीसगढ़ राजकाज उपभोक्ताओं को दी गई अधिकारों की जानकारी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024