नशेड़ी आरक्षक ने बाइकर्स को मारी ठोकर, मौके पर हुआ बवाल

कोरबा 25 अपै्रल। नशे की स्थिति में ड्राइव करने वाले चालकों पर पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रही है। ऐसे मामलों में अधिकतम 10 हजार तक की पेनाल्टी का प्रावधान है। इसके उल्टे नशे की स्थिति में कार सवार आरक्षक ने बाइकर्स को ठोक दिया। इसे लेकर टीपी नगर चौराहे पर काफी देर तक बवाल हुआ। अधिकारियों तक यह बात पहुंची है।

घटना को अंजाम देने वाले पुलिस आरक्षक का नाम चंदन यादव है। बताया गया है कि वह कोरबा जिले में पदस्थ है। पिछली रात्रि को चांपा क्षेत्र में वैवाहिक समारोह में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद आरामशीन पथर्रीपारा निवासी सुनील दास महंत बाइक से लौट रहा था। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास पुलिस कर्मी ने गलत तरीके से वाहन चलाते हुए बाइकर्स को ठोक दिया। इस घटना में सुनील के माथे पर चोट आई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग यहां इकऋे हो गए। इस दौरान जमकर विवाद हुआ। कार सवार पुलिस कर्मी के शराब के नशे में होने का पता चलने पर लोगों को इस मामले में विशेष रूचि हुई और उन्होंने जमकर खबर ली। यहां लोगों ने सवाल किया कि सामान्य लोगों के प्रकरणों में पेनाल्टी की जाती है तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं होना चाहिए। लोगों के दावे के जवाब में पुलिस कर्मी ने यह मानने से इंकार कर दिया कि वह नशे में नहीं है और सही स्थिति की जानकारी डॉक्टर दे सकेगा। काफी देर तक बवाल जारी रहने के बाद सीएसईबी पुलिस को भी इसकी जानकारी थी। बाद में दखल देने पर यह मामला शांत हुआ। पीडित ने कहा है कि उसे और बाइक को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई आरक्षक को करनी होगी अन्यथा वह अगली कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।

Spread the word