गिर रहा भूमिगत खदानों से कोयला उत्पादन, प्रबंधन की बढ़ी चिंता

कोरबा 09 अप्रेल। जिले में स्थित एसईसीएल की भूमिगत खदानों स कोयला का उत्पादन लगातार गिर रहा है जिससे प्रंधन की चिंता बढ़ गई है और वह इसे आगे चलाना है अथवा नहीं, इस पर विचार कर रहा है।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल ने हाल में बीते वित्तीय वर्ष में दमदार प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में कंपनी के ओपन कास्ट परियोजनाओं की अहम भूमिका रही है। दूसरी ओर भूमिगत खदानों से कोयला खनन का जो आंकड़ा बाहर आया है वह कंपनी की टेंशन बढ़ा रहा है। कोयला कंपनी के लिए अंडरग्राउंड खदानों का संचालन घाटे का सौदा हो रहा है। इन खदानों से उत्पादन लगातार गिर रहा है और यहां काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन समय के साथ बढ़ रहा है। इस स्थिति में कंपनी के लिए अंडरग्राउंड खदानों से कोयला निकालकर बाजार में बेचना और इससे संबंधित खदानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वेतन भुगतान करना मुश्किल है। इससे कंपनी की चिंता बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे ही रहे तो कंपनी इन खदानों के संचालन को लेकर नए सिरे से विचार कर सकती है।

Spread the word