कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान शुरू

कोरबा 18 मार्च। एसपी के निर्देशन में जिले भर में प्रेशर हॉर्न का दुरुपयोग करने तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध व्यापक पैमाने पर विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में दो ट्रकों के चालकों को पकडकर उनके विरूद्ध जुर्माने की कड़ी कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार करतला थाना क्षेत्रांतर्गत करतला-श्यांग मार्ग एवं करतला-हाटी मार्ग में ट्रक चालक ओमप्रकाश यादव उम्र 35 पिता राजेंद्र यादव निवासी बिहार प्रांत तथा ट्रक चालक अशोक कुमार पिता भूषणबली निवासी हरदोई उत्तरप्रदेश अपने-अपने ट्रक वाहनों में अनावश्यक प्रेशर हॉर्न लगाकर उसका दुरुपयोग करते हुए आने-जाने वाले यात्रियों व अन्य वाहनों के चालकों का ध्यान बाधित करते हुए दुर्घटना को दावत दे रहे थे। जिसके कारण आम लोगों के इन मार्गों पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित किये जाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। बताया जाता है कि उपरोक्त दोनों ट्रकों के वाहनों को एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर करतला थाने में पदस्थ प्रभारी एसआई मोतीलाल डनसेना ने ट्रक चालक क्रमशरू ओमप्रकाश यादव और अशोक कुमार को पकडकर उनके वाहनों को कल शाम जब्त कर लिया। इन वाहनों के विरूद्ध मोव्ही एक्ट की धारा 190/2 (घ) के तहत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही इन वाहनों के चालकों से उपरोक्त धारा अंतर्गत 2000-2000 रुपए जुर्माना राशि वसूल करने के साथ ही चेतावनी दी गई।

Spread the word