ईतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश ने दिया इस्तीफा
कोरबा 10 मार्च। ईतवारी बाजार में व्याप्त ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की दिशा में शासन -प्रशासन द्वारा कोई पहल नही किए जाने व उसकी कुं भकर्णी नींद बरकरार रहने से दुखी व निराश ईतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीश मेमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने बताया कि ईतवारी बाजार के व्यापारियों ने तो उनका भरपूर साथ दिया । लेकिन प्रशासन का रवैया उदाशीन रहा । ईतवारी बजार मेें कई तरह की समस्याएं कायम है। जिसके निराकरण के लिए उन्होंने कई बार पत्राचार भी किया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया गया। फलस्वरूप समस्या जस की तस बनी रही प्रशासन केवल आश्वासन ही देता रहा ईतवारी बाजार में कई व्यापारी दुकानों को फैला दे रहे है। समान बाहर तक निकाल रहे है। जिससे बड़ी बाधा आ रही है। टै्रफिक जाम हो रहा है। लोग ईतवारी बाजार खरीददारी करना पसंद कर रहे है। जिससे व्यापारी परेशान है। उनका धंधा आधे से भी कम रह गया है। अनीश के मुताबिक बाजार में कई चिकन कर दुकानें खुल गई है। क्षेत्र में दो स्कूल गायत्री विद्या मंदिर व दयानंद बाल मंदिर संचालित हो रहा है। जहां छोटे-छोटे बच्चे रोज गुजरते है।इन बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसी मार्ग से होकर मोती सागर पारा मुक्ति धाम भी स्थित है। पंरन्तु पता नही क्यों प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। इसे जागने के लिए सडक की लड़ाई लडनी पड़ेगी। भानू टेलर के बगल में जीएस हाउस है। वहां दो बैंक संचालित हो रही है। जबकि तीसरी भी खुलने वाली है। इसके कारण उन्होनें कई ज्ञापन प्रशासन को दिए लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही की गई। जिसके कारण वे निराश होकर ईतवारी बाजार व्यापारी संघ के पद से इस्तीफा दे रहे है।