इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति गठित
कोरबा 03 मार्च। औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योगों में कार्यरत आपूर्तिकर्ता व कमीशन एजेंट खदान में कार्यरत एवं मशीनों का मरम्मत करने वाले उद्यमियों की इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स नामक संस्था का गठन किया गया है।
संस्था के सचिव हरिराम गुप्ता ने बताया कि कोरबा औद्योगिक क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार के अधीन उद्योगों में वोकल फॉर लोकल के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित स्थानीय लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति निर्धारित की है लेकिन कोरबा औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक प्रबंधकों द्वारा स्थानीय लघु उद्योगों में कार्यरत को प्राथमिकता न देकर आपूर्ति कर्ता प्रदेश के बाहर के होने के कारण स्थानीय लघु उद्योगों में दिनों दिन चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने की योजना खटाई में पढ़ती जा रही है जिससे स्थानीय लघु उद्योगों में चिंता व निराशा देखी जा रही है।
अपनी बातों को उद्योगों व शासन तक पहुंचाने के लिए इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन का गठन किया गया है जिसके प्रथम कार्यकारिणी सर्वसम्मति से घोषित की गई जिसमें संरक्षक में सर्वश्री विनोद कुमार सिन्हा व हरिराम चौरसिया अध्यक्ष लखविंदर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वजीत राय, उपाध्यक्ष दिलीप शाह, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, समीर कुमार प्रजापति सचिव हरिराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरिहर शाह सहकोष अध्यक्ष शिवराम पटेल एवं सदस्य के रूप में संजीव राय चुने गए।