कच्ची शराब तस्कर गिरफ्तार, आरोपित जेल दाखिल

कोरबा 08 फरवरी। नए एसपी सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा कल सुबह से लिए जा रहे क्राइम मीटिंग के दौरान मादक पदार्थ विक्रेताओं पर कड़े कदम उठाए जाने का एक ओर जहां निर्देश दिया जा रहा था वहीं दूसरी ओर उनके मार्गदर्शन में दोपहर को अवैध रूप से महुए की कच्ची शराब तस्करी कर ले जा रहे युवक को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी की बाइक को भी उपरोक्त मामले में जब्त कर लिया गया।

एसपी के द्वारा क्राइम मीटिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरूद्ध जिले भर में चलाए जाने के लिए विशेष अभियान का जब निर्देश दिया जा रहा था उसी समय शहर कोतवाल अभिनवकांत सिंह को यह जानकारी मिली कि गौमाता चौके के सामने से इमलीडुग्गु पोखरीपारा निवासी 24 वर्षीय अवैध शराब विक्रेता अजय डे पिता शिवशंकर डे अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी-12बीएच-2156 में एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में पाउचों के अंदर पैकेट बनाकर रखे गए काफी मात्रा में महुए की कच्ची शराब तस्करी के माध्यम से अन्यत्र खपाने के लिए ले जा रहा है। टीआई के निर्देश पर एएसआई द्वय अजय सिंह ठाकुर, लक्ष्मी प्रसाद कुर्रे, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, रामधन पटेल और दिनेश श्याम ने उसे धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर आ.एक्ट में जेल भेज दिया।

Spread the word