रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बनी एमसीसी सर्वमंगला की टीम
कोरबा 05 फरवरी। एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप के खेल मैदान में आयोजित रॉयल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के समापन शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर टूर्नामेंट का कल समापन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने टूर्नामेंट के फायनल में विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों तथा उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए सभी को खेल भावना से जीत और हार को स्वीकार करने की प्रेरणा दी। जिससे कि विजयी टीम अति उत्साहित न हो और पराजित टीम हतोत्साहित न हो।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राजस्व मंत्री ने विजेता टीम एनसीसी क्लब मां सर्वमंगला रॉयल क्रिकेट क्लब के कप्तान को आयोजकों की ओर से शील्ड एवं प्रथम पुरस्कार बतौर 12 हजार रुपए दिए एवं स्वयं की ओर से उपविजेता रॉयल क्रिकेट क्लब सुभाष ब्लॉक मुड़ापार की टीम को 6 हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में जिले की कुल 13 टीमों ने भाग लिया था। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद शैलेंद्र सिंह पप्पी तथा आयोजन समिति के आयोजक मोहम्मद अरमान हसन, आरएससीसी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अरमान हसन द्वारा किया गया।