विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर 05 फरवरी से
05 फरवरी से महतारी वंदन योजना के भराए जाएंगे आवेदन
नगर निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत आयोजित होंगे 15 शिविर
कोरबा 04 फरवरी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी मिशन विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत शिविरों का आयोजन 05 फरवरी से 12 फरवरी तक विभिन्न निर्धारित स्थलों पर किया जाएगाए निगम क्षेत्र में कुल 15 शिविर लगाए जाएंगेए जहॉं पर विभिन्न विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 05 फरवरी से 12 फरवरी तक विभिन्न स्थानों में कुल 15 शिविरों का आयोजन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किया जाना हैं। शिविरों के आयोजन हेतु तिथिवार स्थलों का निर्धारण कर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। प्रतिदिन शिविर दो पालियों में आयोजित होंगेए प्रथम पाली का समय सुबह 10 बजे से 02 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 2ण्30 बजे से 6ण्30 बजे तक रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्रण् 05 रानी रोड चौक दुर्गा पण्डाल के पास शिविर लगाया जाएगाए वहीं दूसरी पाली में टीण्पीण्नगर इंदिरा स्टेडियम वार्ड क्रण् 02 में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 06 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्रण् 28 राजेन्द्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान व द्वितीय पाली में वार्ड क्रण् 25 मुड़ापार बाजार पौनीपसारी स्थल में शिविर लगेगा। 07 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्रण् 40 उपस्वास्थ्य केन्द्र के सामने व द्वितीय पाली में वार्ड क्रण् 43 आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल दर्री में शिविर लगाया जाएगा। 08 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्रण् 54 दुरपा हाई स्कूल मैदान के पास तथा द्वितीय पाली में वार्ड क्रण् 67 बांकीमोंगरा में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 09 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्रण् 16 सामुदायिक भवन चारपारा कोहड़िया एवं द्वितीय पाली में वार्ड क्रण् 06 गीतांजलि भवन के पीछे पुराना बस स्टैण्ड कोरबा में शिविर आयोजित होगा। 10 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्रण् 21 ओपन थियेटर घंटाघर कोरबा एवं द्वितीय पाली में वार्ड क्रण् 31 उप स्वास्थ्य केन्द्र दादर चौक के बगल में शिविर लगेगा। 11 फरवरी को प्रथम पाली में वार्ड क्रण् 35 रामलीला मैदान बालको एवं द्वितीय पाली में वार्ड क्रण् 51 प्रतीक्षा बस स्टैण्ड दर्री में शिविर आयोजित होगा। 12 फरवरी को केवल प्रथम पाली में वार्ड क्रण् 60 धरमपुर स्कूल के मैदान में शिविर लगेगा।
05 फरवरी से महतारी वंदन योजना के भराए जाएंगे आवेदन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में राज्य में क्रियान्वित की गई ष्ष्महतारी वंदन योजनाष्ष् के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने हेतु योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म भराए जाने की प्रक्रिया 05 फरवरी से प्रारंभ की जा रही है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा के सभी जोन कार्यालयोंए आंगनबाड़ी केन्द्रों व विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित शिविरों में आवेदन पत्र के प्रारूप आवेदिकाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन आवेदन पत्रों को भरवाने तथा आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कराने में सहयोग करेंगेए सम्पूर्ण रूप से भरे गए त्रुटिरहित आवेदन पत्रों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के सत्यापन के पश्चात उक्त आवेदन नगर निगम कोरबा के जोन कार्यालयों व उक्त संकल्प शिविरों में जमा कराए जाएंगे।
योजना के अंतर्गत पात्रता . महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ऐसी विवाहित महिलाएं जो छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी हो तथा आवेदन के कलेण्डर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न होए विधवाए तलाकशुदाए परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र हांेगी। वहीं योजना के अपात्र अंतर्गत अपात्रता भी निर्धारित की गई हैए जिसके तहत ऐसे आवेदिका अपात्र मानी जाएगीए जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता होए जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभागए उपक्रमए मण्डलए स्थानीय निकाय में स्थाईए अस्थाईए संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्गए द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी कर्मचारी हों। वहीं जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसदए विधायक हो या जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्डए निगम मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हों।
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज . आवश्यक दस्तावेजों में जन्मतिथि के सत्यापन हेतु संलग्न दस्तावेजए निवास संबंधी सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रए राशन कार्डए आवेदिका का आधार कार्डए विवाह का प्रमाण पत्रए विधवा होने की स्थिति में मृत्यु का प्रमाण पत्रए आवेदिका के पति का पैनकार्डए आवेदिका के पति का आधार कार्डए परित्यक्ता तलाकशुदा होने की स्थिति में प्रमाण पत्रए बैंक पासबुक की छायाप्रति आदि शामिल हैं।