आंगनबाड़ी कर्मियों ने देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने लिया निर्णय

कोरबा 04 फरवरी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच-छत्तीसगढ़ से संबद्ध सभी संगठनों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सरिता पाठक द्वारा तय किया गया कि संयुक्त मंच के द्वारा राज्यव्यापी जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन व सामूहिक अवकाश आंदोलन 22 फरवरी की जगह अब 16 फरवरी को आयोजित होगा।

06 फरवरी को पूरे देश में ट्रेड यूनियनों, फेडरेशनों, मजदूर यूनियनों, तमाम नियमित-अनियमित कर्मचारी संगठनों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल आयोजित की गई है। जिसमें पूरे देश भर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका भी शामिल होंगी। यह पहली बार होगा कि पूरे देश की शोषित पीडि़त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने राज्य की सरकारों तथा केंद्र सरकार से अपने लिए सरकारी कर्मचारी घोषित करने एवं अन्य मांगों के लिए मैदान में उतरेंगी। इस दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी एवं क्रेश कार्यकर्ता एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर प्रत्येक जिला मुख्यालयो में रैली प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री एवं महिला बाल विकास मंत्री से भी संयुक्त मंच की ओर से मिलने के लिए आवेदन दिया जा चुका है, किंतु अभी तक उन्होंने भी मिलने का समय नहीं दिया है। इस कारण संयुक्त मंच एवं राज्य की तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आक्रोशित हैं।

Spread the word