विकलांग बच्चों की हड्डियों से सम्बन्धित रोग की निःशुल्क जांच शिविर कोरबा में 21 जनवरी को

कोरबा 18 जनवरी 2024।विकलांग बच्चों की हड्डियों से सम्बन्धित रोग (सेरीबल पाल्सी) की निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन कोरबा जिला हॉस्पिटल में 21 जनवरी 2024 रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक किया गया है।

शिविर का आयोजन हैरिटेज हॉस्पिटल रायपुर की पहल पर डी के एस हॉस्पिटल रायपुर (छ ग शासन) द्वारा कराया जा रहा है। उक्त शिविर में प्रदेश के एक मात्र ख्याति प्राप्त बच्चो के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. रमन श्रीवास्तव अपनी सेवाएं देंगे। डा. रमन श्रीवास्तव ने उक्त रोग के इलाज का प्रशिक्षण (फैलोशिप) सिनसिनाटी (अमेरिका) एवं अल्बर्टा यूनिवर्सिटी (कनाडा) से प्राप्त किया है।

इस आशय की जानकारी विख्यात समाजसेवी और चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज कोरबा के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने दी है। उन्होंने, सेरीबल पाल्सी की जांच के लिए शिविर में शामिल होने की अपील प्रभावितों के परिजनों से की है।

Spread the word