व्यवसायी से मारपीट, आरोपियों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

कोरबा 20 सितंबर। शहर के पुराना बस स्टैंड में विश्वकर्मा पूजा की रात्रि एक व्यवसायी से मारपीट करने वाले आरोपियों के उपर अलग से शांति भंग किये जाने की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कोतवाली पुलिस द्वारा कल की गई।

जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा पूजा की रात्रि 17 सितंबर को 10 बजे के लगभग पुराना बस स्टैंड में व्यवसायी आनंद रायकवार निवासी पुरानी बस्ती के साथ दुरपा रोड निवासी सुभाष विश्वकर्मा अपने साथी अमन मेहरा निवासी दुरपा रोड तथा गांधी चौक कोतवाली के पास निवासी पंकज सोनी के साथ एकराय होकर उक्त व्यवसायी को घूरते हो कहते हुए शराब के नशे में धुत उक्त युवकों ने बेरहमी से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 555/23 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एकराय होकर मारपीट किये जाने का जुर्म दर्ज कर प्रकरण को विचारण के लिए कोरबा न्यायालय पेश किया है। वहीं इस मामले के संदर्भ में पुलिस द्वारा की गई अग्रिम कार्रवाई की जानकारी देते हुए कोतवाली एएसआई अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि शांति भंग की संभावना को देखते हुए उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट कोरबा के न्यायालय कल भेज दिया गया।

Spread the word