सांसद बघेल से मिलकर टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपे सुझाव

कोरबा 04 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव की दृष्टि से घोषणा पत्र समिति के संयोजक व सांसद विजय बघेल से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सुझाव पत्र सौंप कर घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु आग्रह किया गया।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे के मार्गदर्शन में कार्यकारी जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र मरावीएजिला पदाधिकारी संतोष यादव, जय कमल,कली राम खूंटे एमहाबीर चंद्रा आदि ने पाली रेस्ट हाउस में बीजेपी घोषणा पत्र समिति के संयोजक व सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर शिक्षक एल बी संवर्ग की मांगों को घोषणा पत्र मे शामिल करने के लिए चर्चा कर ज्ञापन दिया।

प्रमुख रूप से चार बिंदुओं शिक्षक संवर्ग की सेवा गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से कर संपूर्ण लाभ दिया जावे। पुरानी पेंशन की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से की जाए। वन टाइम रिलेक्सेशन से पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को वन टाइम रिलेक्सेशन देकर क्रमोन्नति दिया जावे। सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन किया जावे। ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र चन्द्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र मरावी, संतोष यादव, कलीराम खूंटे, जयकमल, महाबीर चंद्रा आदि उपस्थित थे।

Spread the word