यथावत रखें पदोन्नति आदेश, शिक्षक मोर्चा की मांग

कोरबा 04 सितम्बर। सहायक शिक्षक और प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति किये जाने के बाद एक बार फिर इस मामले को लटकाने की कोशिश चल रही है। शिक्षक संघ ने आदेश को यथावत रखने की मांग सरकार से की है। कटघोरा के पुष्प वाटिका में छत्तीसगढ़ शिक्षा संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई। स्कूल शिक्षा विभाग में संशोधन पदोन्नति की प्रक्रिया को यथावत रखने के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षा संघर्ष मोर्चा ने मांग की। साथ ही शिक्षकों की जरूरत व नियमानुसार पदोन्नति होने का दावा किया गया।

छत्तीसगढ़ शिक्षा संघ के प्रभारी अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल ने कहा कि प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा सहायक शिक्षक से शिक्षक व शिक्षक से प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के पद पर काउंसलिंग द्वारा पदोन्नत किया गया। कई सहायक शिक्षकों को मिली हुई पदस्थापना में परेशानी होने के कारण संशोधन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। कहा गया कि जब गड़बड़ी को लेकर दो लोग निपट चुके हैं तो फिर आदेश को रद्दन करने का क्या मतलब। बैठक में लक्ष्मी शरण कोसले, संजय कुमार चंद्रा, संतोष कुमार मिश्रा, मनोज कुमार राजपूत, दिलीप कुमार देवांगन, अंजू कुर्रे, गीता जगत, चंद्रिका साहू, सरिता चंद्रा, राम कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word