भिलाईखुर्द में राख डंप से किसानों की बढ़ी मुसीबत
कोरबा 19 अगस्त। भिलाई खुर्द क्षेत्र में मनमाने तरीके से राख की ंडंप ने किसानों की मुसीबत को बढ़ा कर दिया है। बारिश के असर से राख के पहाड़ के दरकने से खेतों की दुर्गति हो गई। किसान इस तस्वीर को देख दुखी है। उन्होंने यहां के पार्षद के द्वारा की जा रही मनमानी पर नाराजगी दर्ज कराई।
लगातार हो रही बारिश से भर ही किसानों को कृषि उत्पादन के मामले में राहत मिली है लेकिन कई और भी कारणों से उनके सामने नई समस्याएं आ खड़ी हो गई हैं। कोरबा के भिलाई खुर्द वार्ड के अंतर्गत किसान इन दिनों ऐसी ही समस्या से दो.चार हो रहे हैं। इस इलाके में ठेके पर लिए गए काम के अंतर्गत एक जगह पर बिजली घरों से निकलने वाली राख डंप कराई जा रही है। लोगों के लगातार एतराज के बावजूद इस काम को किया जा रहा है। बारिश के मौसम में राख का या पहाड़ टिक नहीं सका और एक स्थान से टूट-फूट का शिकार हो गया। बारिश के पानी के साथ बहकर आई राख ने किसानों के खेत में ना केवल कब्जा कर लिया है बल्कि वहां पर लगी धान की फसल को चौपट कर दिया है। काफी मेहनत कर कृषि करने वाले किसानों को इससे धक्का लगा है और वे इस मामले को लेकर काफी नाराज हैं। किसानों ने स्थानीय पार्षद के मनमाने रवैए पर नाराजगी जताई। प्रभावित किसान बताते हैं कि कुछ दिनों पहले ही हमारे द्वारा शिकायत करने पर राजस्व मंत्री ने मौके से राखड़ को हटाने की बात कही थी लेकिन पार्षद के अडिय़ल रवैये से यह काम अब तक नहीं हो सका है।भिलाई खुर्द के किसान इन सब कारणों से बेहद परेशान है। यहां की स्थिति को देखकर उन्हें ऐसा लगता है कि जितनी पूंजी और मेहनत धान की फसल लगाने में की गई है शायद ही वह वापस प्राप्त हो सके। किसानों की मांग है कि इस मामले पर प्रशासन के अधिकारी संज्ञान लेने के साथ जरूरी कार्रवाई करें ताकि वह अपने खेतों को बचाने में सफल हो सके।