उत्पाती हाथियों ने किया धरमजयगढ़ का रूख

कोरबा 10 अगस्त। वन मंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज अंतर्गत जिल्गा गांव में पिछले दो दिनों से उत्पात मचाकर ग्रामीणों के एखेत में लगे धान व थरहा को नुकसान पहुंचाने वाला 13 उत्पाती हाथियों का दल धरमजयगढ़ का रूक कर लिया है। जबकि कटघोरा वन मंडल के एतमा नगरए पसान,जटगा व केंदई रेंज में अभी भी बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे है। जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार आधा दर्जन हाथी पसान रेंज के जल्के सर्किल के सेमरहा में है। जबकि जटगा रेेंज के पहाड़ में 7 हाथी पिछले 3 माह से डेरा डाले हुए है। इस दल में एक शावक भी शामिल हे। दल में शावक होने के कारण हाथी उसकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से आगे नही बढ़ रहे है। हाथी लगातार पहाड़ पर ही घूम रहे है। वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी की जा रही है। केंदई रेंज के परला क्षेत्र में 17 तथा एतमा नगर के मडई क्षेत्र में 16 हाथियों का दल घूम रहा है। इन हाथियों ने यहां कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचाया है। फिर भी वन विभाग के अधिकारी सर्तकर्ता बरत रहे है। वन विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में हाथी सक्रिय है अतरू हाथियों की मौजुदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखे । हाथियों को देखने जंगल न जाए।

Spread the word