हाथियों नें रौंदी धान की नर्सरी
कोरबा 29 जुलाई। वन मंडल कोरबा के कोरकोमा सर्किल में 12 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है हाथियों के इस दल ने बीती राम सर्किल के दरगा गांव में पहुंचकर आधादर्जन किसानों के खेतो में तैयार धान की नर्सरी को रौंद दिया । जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है हाथियों का यह दल नर्सरी को रौंदने के बाद जंगल में विश्राम करने लगा दरगा में नर्सरी रौंदे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला आज सुबह मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आकलन में जुट गया है।
वहीं दरगा व आस.पास के गांवो में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सर्तक किया जा रहा है। उधर कटघोरा वन मड़ल के पसान रेंज के सेमरहा गांव में 7 तथा बनिया में 5 हाथी अभी भी डेरा जमाए हुए है। हाथियों ने इन दोनों गांव में कोई नुकसान नही पहुंचाया है। फिर भी वन अमला सर्तकता बरत रहा है। हाथियो की लगातार निगरानी करने के साथ ही गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सर्तक कर रहा है।