NSUI प्रदेश सचिव ने बीकॉम अंतिम वर्ष के प्रश्न पत्र को जाँच कर बोनस देने की माँग की

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित बीकॉम अंतिम वर्ष की विषय इनकम टैक्स की परीक्षा 11 मार्च 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई । छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अहसन मेमन से बीकॉम अंतिम वर्ष के अधिकांश परीक्षार्थियों ने शिकायत कर बताया कि उक्त प्रश्न पत्र में अधिकांश प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए । पाठ्यक्रम से बाहर प्रश्न पूछे जाने के कारण अधिकांश परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण होने का डर सता रहा है एवं भविष्य अंधकार में लग रहा । एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय के प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा साथ ही प्रश्न पत्र को जाँच कर बोनस अंक देने की माँग की।

पत्र के साथ इनकम टैक्स के प्रश्न पत्र कोड क्रमांक 3043 की छाया प्रति संलग्न किया है । पत्र को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जी कुल सचिव पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय व जिला कलेक्टर गरियाबंद को प्रेषित किया गया है ।

Spread the word