पुलिस की वेबसाइट लांच: फरियादी अब ऑनलाइन पर सीधे एसपी से कर सकेंगे शिकायत

कोरबा 24 फरवरी। अक्सर फरियादियों को अपनी शिकायतों की फरियाद लगाने एवं सत्यापन संबंधी कार्य के लिए जिला मुख्यालय में एसपी ऑफिस आना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें रकम भी खर्च करनी पड़ती है। साथ ही पूरा दिनभर का समय भी देना पड़ता है। ऐसे में फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब फरियादियों को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लोग अब घर बैठे ही ऑनलाइन एसपी से सीधे शिकायत एवं आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने कोरबा पुलिस की वेबसाइट लांच की है। लोग वेबसाइट पर जाकर सीधे शिकायत कर सकेंगे। आमजन के शिकायतों/आवेदनों का निदान हुआ कि नहीं इसे लेकर एसपी सीधे निगरानी करेंगे।

उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते दूरदराज में रहने वाले ग्रामीणों को अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास जिला मुख्यालय आना पड़ता है। खासतौर पर दूर-दराज में रहने वाले लोगों को इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने आम फरियादियों को किसी तरह की परेशानी ना हो और घर बैठे शिकायत करने पर पुलिस की मदद पा सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने कोरबा पुलिस की वेबसाइट लॉन्च किया, जिसमें आम लोगों को मोबाइल के माध्यम से या फिर संबंधित आसपास के कंप्यूटर सेंटर में जाकर ावतइंचवसपबमण्बहण्हवअण्पद ;वेबसाइटद्ध में शिकायत करेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन इस वेबसाइट की स्वयं निगरानी करेंगे और शिकायतों को थाने व सीधे भेजकर को मामलों का त्वरित निदान भी कराएंगे। तय समय के भीतर मामलों का निदान नहीं होने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे ताकि आम जनता व फरियादियों को तय समय के भीतर उनके समस्या का निदान हो सके और उन्हें न्याय मिल सके।

Spread the word