तिवरता में रक्तरंजित मिले युवक की मौत, सिर पर चोट से हत्या की आशंका


कोरबा 19 फरवरी। दीपका थानांतर्गत दीपका पीएचसी से दो दिन पूर्व गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए गए युवक की मृत्युपरांत आज सुबह उसके परिजनों ने वहां पहुंचकर शिनाख्त कर ली। शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में संघातिक फोथरे सामान या हथियार से चोट लगने का उल्लेख होने पर पुलिस ने मामले में गहन जांच शुरू कर दी है। परिजनों को समझ नहीं आ रहा है कि मौत हादसे में हुई या फिर कोई वजह है। अंतिम रूप से होने वाली जांच की प्रतिक्षा की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जिले के पाली थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बनबांधा निवासी विक्रम सरोज उम्र लगभग 28 वर्ष विगत 17 फरवरी को घर से निकला था जिसे गंभीर हालत में सिर में चोट लगने के कारण तिवरता बस स्टैंड में कोमा की स्थिति में पड़ा था। उस दिन उसे डायल 108 वाहन से दीपका पीएचसी ले जाया गया। वहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुन: उसी वाहन से उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उसकी कल मौत हो गई। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। इसके अलावा अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने मृतक के हुलिया को इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से शिनाख्त किये जाने के लिए संदेश जारी किया गया था। बताया जाता है कि अस्पताल चौकी द्वारा शिनाख्त किये जाने के लिए की गई अपील पर आज सुबह ग्राम बनबांधा निवासी देव सिंह सरोते एवं उसके परिवार के सदस्य कोरबा जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने चौकी प्रभारी जनार्दन की उपस्थिति में मृतक की शिनाख्ती अपने पुत्र विक्रम सरोते के रूप में कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक के शार्ट पीएम रिपोर्ट में हेड इंज्यूरी भोथरे सामान से लगने के कारण यह शंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या हुई है या वह दुर्घटना का शिकार हुआ है। यह पूरा मामला गंभीर जांच का विषय है। इस स्थिति को देखते हुए अस्पताल चौकी पुलिस ने पूरे मामले की मर्ग डायरी विवेचना के लिए दीपका पुलिस को घटना स्थल तिवरता उसके क्षेत्र में होने के कारण रेफर कर रही है।

Spread the word