खड़े ट्रक से जा भिड़ी एसईसीएल कर्मी की कार

पति-पत्नी सहित 5 साल का मासूम गम्भीर रूप से घायल

कोरबा 16 फरवरी। कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में पदस्थ एसईसीएल कर्मी तबादला होने के बाद के बाद जॉइन करने विश्रामपुर जा रहे एसईसीएल कर्मी की कार सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एसईसीएल कर्मी, उनकी पत्नी व 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को इलाज हेतु अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े दस बजे घटित हुई।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल कर्मी दीपक कुमार कोरबा के कुसमुंडा में माइनिंग सरदार के पद पर पदस्थ थे। हाल ही में उनका तबादला विश्रामपुर हो गया। वे आज वहां जॉइन करने जा रहे थे। उनके साथ उनका परिवार भी था। सभी कार से जा रहे थे। उनकी कार कोरबा से अंबिकापुर जाते हुए अंबिकापुर-रायपुर नेशनल हाइवे में उदयपुर रामगढ़ ढाबा के पास खड़ी स्वराज माजदा से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी।

इस दुर्घटना में एसईसीएल कर्मी दीपक कुमार उनकी 28 वर्षीय पत्नी प्रिया व बेटे विकास को भी काफी चोटें आई। उन्हें डायल 112 की मदद से अंबिकापुर मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

Spread the word