नई सड़क बनाने के लिए बालको सीईओ को सौंपा ज्ञापन

कोरबा 16 फरवरी। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल क्षेत्र के व्यवसायियों के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सीईओ को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनाने की मांग की है। अग्रवाल ने बताया कि परसाभाठा, रिंग रोड दोनों ही सड़क पर दिनभर जाम लगा रहता है।

उक्त सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। क्षेत्र के लोगों को कोरबा आने जाने वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना पड़ता है, जो कि जोन कार्यालय से गायत्री मंदिर, अंबिका मंदिर होते हुए रिसदा चौक तक की सड़क है। इस सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि आवागमन करना मुश्किल होता है। इस सड़क की मरम्मत कराने के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा आंदोलन भी किया, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। बुधवार को प्रतिनिधि मंडल ने बालको सीईओ को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनाने की मांग की है।

Spread the word