इमलीडुग्गू क्षेत्र में मालवाहकों के परिचालन से बढ़ी दुश्वारियां

कोरबा 15 फरवरी। अरसे बाद भी कोरबा के इमलीडुग्गू इलाके में मालवाहकों के परिचालन को लेकर बनी हुई दुश्वारियां कम नहीं हो सकी हैं बल्कि और बढ़ गई है। एक बार फिर इस मामले को लेकर पार्षद और नागरिकों ने प्रशासन से गुहार लगाई। कहा गया कि समाधान नहीं दिया गया तो लोगों को सड़क जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इमलीडुग्गू मुख्य मार्ग के दोनों तरफ रिहायशी क्षेत्र मौजूद है। यहां हजारों की आबादी निवासरत है। 24 घंटे इस रास्ते से होकर कोयला और दूसरे भारी वाहन निकलते रहते हैं। इनके दबाव से वायु प्रदूषण की समस्या हावी हो रही है। लोगों की शिकायत है कि वाहनों के आन-.जाने के दौरान डस्ट का प्रवेश उनके घरों के भीतर तक हो रहा है। ऐसे में खानपान की सामाग्री के साथ-साथ पानी से लेकर दूसरे सामान सीधे प्रभावित हो रहे हैं। यह समस्या केवल रास्ते के आसपास के घरों की नहीं है बल्कि पूरा क्षेत्र ही इसकी चपेट में है।

नागरिकों ने बताया कि समस्या के दुष्प्रभाव से कई प्रकार की चुनौतियां स्वास्थ्य के सामने भी है। इसकी जानकारी अलग-अलग अवसर पर प्रशासन के अधिकारियों को डॉक्टर की पर्ची के साथ बताई गई है। जिस पर भरोसा दिया गया था कि निराकरण के लिए उचित रास्ते अपनाए जाएंगे लेकिन कुछ भी नहीं किया गया। अधिकारियों की उदासीनता से नाराज होकर एक बार फिर नागरिकों ने उसी प्लेटफार्म पर रखा है। चेतावनी दी गई है कि अब ज्ञापन देने के बजाय सीधे इसी रास्ते को जाम किया जाएगा। ऐसा करने पर अधिकारियों की नींद खुल सकेगी और वे खुद होकर देख सकेंगे कि यहां समस्या कितनी ज्यादा घनी है और लोग किस तरह परेशान होते होंगे।

Spread the word