कोरबा 14 फरवरी। राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर में विकसित किये अटल आवास के एक हिस्से का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। इसने अपनी चपेट में पिता-पुत्र को लेने के साथ जख्मी कर दिया। काफी पहले इस बारे में लोगों ने इसकी शिकायत की थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया है। इस क्षेत्र में कई जगह ऐसे नमूने बने हुए हैं और लोग उससे डरे हुए हैं।

नागरिकों ने बताया कि छज्जा गिरने की घटना में भुखऊ राम और उसका पुत्र जख्मी हो गया। भुखऊ का पैर फैक्चर हुआ है जबकि पुत्र को भी काफी चोटें आई है। रात्रि में ये दोनों छज्जे के नीचे खड़े हुए थे और इस बात से अनजान थे कि आगे क्या कुछ होने वाला है। एकाएक यह घटना हुआ और छज्जे का एक हिस्सा टूटकर इनके उपर आ गिरा। मौके पर और भी लोग थे जिन्होंने खुद को बचाया। स्थानीय लोग बताते हैं कि काफी समय से यहां पर अटल आवास के छज्जे जर्जर स्थिति में हैं। आवासों में भी कई प्रकार की परेशानियां हैं। इनके रखरखाव और सुधार के लिए समय पर नगर निगम को अवगत कराया गया था लेकिन हुआ कुछ नहीं। इसके नतीजन ऐसी घटनाएं हो रही है। लोग चाहते हैं कि भविष्य में होने वाली अनहोनी को टालने और जिंदगियों पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने के लिए गंभीरता दिखाई जानी चाहिए। लोगों ने ऐलान किया है कि अगर जल्द ही इस दिशा में गंभीर कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन करने के लिए वे मानसिक रूप से तैयारी करेंगे।

Spread the word