साझा संस्कृति से ही जीवन समृद्ध होता है : कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पूर्वोत्तर भारत से पहुंचे छात्रों से की मुलाक़ात
बिलासपुर/बिल्हा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अंतर्राज्यीय जीवन के तहत पूर्वोत्तर भारत से पहुंचे समूह नं 09 मेजोरीबा के छात्रों से बिल्हा ग्राम परसदा स्थित निवास में मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी संस्कृति को करीब से देखते है तो हमारी संस्कृतिक सोच और भी मजबूत होती है और हम एक दृष्टि से राष्ट्र के लिए कार्य कर सकते है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक भ्रमण कर अलग- अलग तरह की संस्कृति को समझ कर जीवन में आ रहे बदलाव को और भी मजबूत करने की जरूरत है इस समय हम संस्कृतियों को केवल गूगल पर सर्च कर रहे है संस्कृति की मौलिकता को हम नहीं देख पा रहे है इस लिए हमें ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा करते रहना चाहिए।
उन्होंने देश भर पहुँचे छात्रों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस समय जिस समय की परिस्थितियां हम सबके सामने है हमें अपने संस्कृतिक सोच को और मजबूत करते हुए देश को विश्व गुरु बनाने की ओर हमें सभी को साथ लेकर चलना होगा इसमें युवा पीढ़ी की भूमिका बेहद ही अहम है। इस मौके पर आये अध्ययन दल के सदस्यों ने परिवार के सदस्यों से भेंट की। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने परिवार सहित, सभी दल के छात्रों को शाल-पुष्प भेंट कर अभिवादन किया। इस अवसर पर बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, पूर्व प्रफुल्ल शर्मा, ललित माखीजा, बृजेंद्र शुक्ला, राकेश तिवारी, महेश साकेत, यज्ञ दत्त वर्मा, आयुष तिवारी उपस्थित हुए।