गोल्डन ईगल और ब्लैक पैंथर ने जीते अपने मैच

कोरबा 26 दिसम्बर। दर्री के लाल मैदान में आयोजित हो रहे केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान रविवार को दो मैच खेल गए। इसमें गोल्ड ईगल और ब्लैक पैंथर टीम ने अपने-अपने मैच जीत लिए। पहला मुकाबला गोल्डन ईगल और साईनी सुपर स्टार के बीच खेला गया। सईनी सुपर स्टार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी गोल्डन ईगल की टीम से 39 रन मुकुल राघव ने बनाते हुए टीम का कुल स्कोर 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाने में सफल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईनी सुपर स्टार की टीम की ओर से कप्तान युवराज सिंह ने 54 रनों की पारी खेली, लेकिन 4 रन से दूर रह गए।

दूसरा मैच ब्लैक पैंथर और कोरबा डेविल्स के बीच हुआ। कोरबा डेविल्स टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी के लिए ब्लैक पैंथर की टीम को आमंत्रित किया। मनोज सिंह ने परिस्थिति को संभालते हुए 53 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम का कुल स्कोर 138 रन तक ले जाने में सफल रहे, जबकि एक बेहतर शुरुआत मिलने के बाद भी कोरबा डेविल्स की टीम 113 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। कोरबा डेविल्स की ओर से सर्वाधिक 41 रन अतुल शर्मा ने बनाए। ब्लैक पैंथर के मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरुस्कार समारोह में बतौर अतिथि कोरबा कंप्यूटर कॉलेज के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, पूर्व स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कुंभकार, पूर्व मुख्य अभियंता छग विद्युत उत्पादन कंपनी सुधीर रेगे, आयोजन समिति के अनिल द्विवेदी, नीरज शर्मा उपस्थित थे।

Spread the word