खनिज विभाग की कार्रवाई:रेत व गिट्टी का अवैध परिवहन, 6 हाइवा व 2 ट्रैक्टर जब्त

कोरबा 21 दिसंबर। जिले में गौण खनिज रेत व गिट्टी का अवैध परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए 6 हाइवा व 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है। गौण खनिज का अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश कलेक्टर संजीव झा ने खनिज विभाग को दिए है। इसके तहत जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के मार्गदर्शन में खनिज विभाग की उडऩदस्ता निगरानी करते हुए कार्रवाई कर रही है।

दो दिनों के भीतर खनिज विभाग ने कटघोरा बाइपास, कटघोरा नाका व उरगा में 2-2 हाइवा को पकड़ा, वहीं राताखार से रेत निकालते 2 ट्रैक्टर को भी पकड़ा।वाहनों को जब्त कर कोतवाली में अभिरक्षा में रखा है। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के मुताबिक सभी प्रकरण में एमएमडीआर एक्ट 1956 के धारा 21 के तहत आगे कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word