ट्रेन चलाने की मांग को लेकर व्यापारी निकालेंगे पदयात्रा कल
कोरबा 19 दिसम्बर। यात्रीगाड़ी गेवरा रोड स्टेशन तक नहीं आने के कारण क्षेत्र के नागरिकों में व्यापक आक्रोश है। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए व्यापारियों ने पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है। यह पदयात्रा रेलवे स्टेशन गेवरा रोड से शुरू होकर कोरबा रेलवे स्टेशन तक जाएगा और यहां अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस पदयात्रा का समर्थन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने भी किया है और कहा कि ट्रेन नहीं चलने से सारे कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को ट्रेन पकडऩे के लिए कोरबा जाना पड़ता है। इसी तरह इंटक द्वारा भी इस आंदोलन का समर्थन करते हुए बीडी महंत ने कहा कि श्रमिक वर्ग भी इस पदयात्रा में शामिल होंगे। इसी तरह भाजपा नेता लखन राठौर, संतोष राठौर सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि भारी संख्या में क्षेत्र के नागरिक इस पदयात्रा में शामिल होंगे।