बाथरूम के छत में छिपाकर रखा 6 लीटर महुआ शराब जब्त


कोरबा 10 दिसंबर। रजगामार चौकी पुलिस ने ग्राम करूमौहा में बाथरूम के छत पर छिपाकर अवैध रूप से महुए की हाथ भटठी कच्ची शराब बिक्री करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 6 लीटर प्लास्टिक के बोतलों में रखी शराब को जब्त कर लिया। आरोपी को कोरबा न्यायालय में आज पेश किया जा रहा है।

रजगामार चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी इन दिनों निजात अभियान के तहत अपने क्षेत्र में लोगों को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए एक ओर जहां जागरूकता अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर नशे वाले मादक पदार्थों विशेषकर गांजा बिक्री करने वालों तथा अपने घरों में हाथ भटठी महुए की कच्ची शराब बनाकर अवैध रूप से बिक्री करने वाले लोगों की नकेल कसने के लिए धड़ाधड़ कार्रवाई करते हुए उन्हें संबंधित प्रकरण में कोर्ट रिमांड पर पेश करने के अलावा न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल कराने में जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी में कल शाम मुखबिर से मिली सूचना पर रजगामार चौकी के वन्यग्राम करूमौहा में हमराह प्रधान आरक्षक गुरुवार सिंह कंवर व स्टाफ के साथ दबिश देते हुए अपने बॉथरूम के छत पर हाथ भऋी महुए की कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहे रथराम आदिले उम्र 35 पिता बुद्धुराम आदिले को रंगे हाथ धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के 6 बोतलों में रखे 6 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर उसके विरूद्ध 34 -2, आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसका प्रकरण तैयार कर आज निपटारण के लिए कोरबा न्यायालय पेश किये जाने की उन्होंने जानकारी दी। बताया कि विगत एक माह के अंदर पौन दर्जन शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई है। जिनमें से काफी मात्रा में शराब रखने पर 6 लोग जेल भी दाखिल किये जा चुके हैं। वहीं गांजा के मामले में आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की गई है।

Spread the word